गूगल मैप्स ला रहा है नया 'पावर सेविंग मोड', लंबे सफर में अब नहीं खत्म होगी बैटरी!

गूगल मैप्स ला रहा है नया 'पावर सेविंग मोड', लंबे सफर में अब नहीं खत्म होगी बैटरी!

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 03, 2025, 3:01:00 PM

स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए खुशखबरी है — टेक दिग्गज गूगल अब Google Maps में एक ऐसा फीचर जोड़ने जा रहा है जो लंबी यात्राओं के दौरान बैटरी की खपत को काफी हद तक कम कर देगा। कंपनी जल्द ही ऐप में एक ‘पावर सेविंग मोड’ (Power Saving Mode) पेश करने की तैयारी में है, जो खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा जो नेविगेशन को लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैंबैटरी खत्म होने की समस्या का मिलेगा समाधान

लंबी ड्राइव या ट्रिप के दौरान गूगल मैप्स का लगातार उपयोग करने से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है। इसी समस्या से निपटने के लिए गूगल अब एक उन्नत पावर सेविंग मोड ला रहा है।
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल मैप्स के बीटा वर्ज़न (25.44.03.824313610) में इस फीचर को टेस्ट किया जा चुका है। लॉन्च के बाद यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।

रंगीन नहीं, होगा ब्लैक एंड व्हाइट नेविगेशन

इस नए मोड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे एक्टिव करने पर ऐप का नेविगेशन इंटरफेस पूरी तरह बदल जाएगा।

  • रंग होंगे गायब: पावर सेविंग मोड ऑन करने के बाद नेविगेशन स्क्रीन से सभी रंग हटा दिए जाएंगे।

  • सफेद-काला डिस्प्ले: यूज़र्स को पूरी तरह ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन दिखेगी।

यह बदलाव खासकर AMOLED और OLED डिस्प्ले वाले फोनों में बैटरी की खपत को काफी कम कर देगा, क्योंकि इन स्क्रीन टेक्नोलॉजी में डार्क पिक्सल्स कम ऊर्जा लेते हैं।

जरूरी जानकारी रहेगी स्क्रीन पर

पावर सेविंग मोड सिर्फ रंगों को नहीं बदलेगा, बल्कि जरूरी जानकारी को साफ-साफ दिखाने पर भी ध्यान देगा।
यूज़र्स को स्क्रीन पर साफ तौर पर दिखाई देंगे:

  • गंतव्य तक पहुंचने का अनुमानित समय (ETA)

  • रूट और ट्रैफिक की मुख्य जानकारी

यह फीचर उन ड्राइवर्स और यात्रियों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो घंटों तक नेविगेशन का उपयोग करते हैंगूगल मैप्स होगा और भी दमदार

रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट्स, टोल चार्ज और रूट ऑप्टिमाइज़ेशन जैसी सुविधाओं के बाद अब यह नया पावर सेविंग मोड गूगल मैप्स को और भी प्रभावी बनाएगा। यह कदम न सिर्फ यूज़र्स की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि ऐप की बैटरी एफिशिएंसी को भी एक नए स्तर पर ले जाएगा।