बंगाल में SIR का पहला चरण पूरा, साउथ 24 परगना जिले से 8 लाख नाम कटे

बंगाल में SIR का पहला चरण पूरा, साउथ 24 परगना जिले से 8 लाख नाम कटे

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 13, 2025, 5:07:00 PM

पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के पहले चरण के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़े सार्वजनिक किए। आयोग के अनुसार, राज्यभर में मतदाता सूची से 58 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं। यह कार्रवाई मतदाताओं के सत्यापन के तहत की गई है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में 44,787 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए। जनवरी 2025 में इस सीट पर कुल 1,61,509 मतदाता दर्ज थे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की नंदीग्राम सीट पर 10,599 नाम काटे गए, जहां SIR से पहले 2,78,212 मतदाता पंजीकृत थे।

जिलावार स्थिति देखें तो साउथ 24 परगना में सबसे ज्यादा असर पड़ा है। यहां 8 लाख 16 हजार से अधिक नाम मतदाता सूची से हटाए गए। यह जिला तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी का राजनीतिक गढ़ माना जाता है, जिन्होंने डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से पिछले चुनाव में सात लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

इस बीच बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 दिसंबर को SIR के पहले चरण के अंतिम दिन अपना सत्यापन फॉर्म जमा कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि कुछ घंटे पहले ही मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में यह कहा था कि वह फॉर्म नहीं भरेंगी।

कोलकाता के कई इलाकों में बड़ी संख्या में नाम कटे

चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य की 294 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक नाम कोलकाता के चौरंगी और कोलकाता पोर्ट क्षेत्रों से हटाए गए। चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में 74,553 नाम काटे गए, जहां से तृणमूल कांग्रेस की विधायक नयना बंद्योपाध्याय प्रतिनिधित्व करती हैं। कोलकाता पोर्ट क्षेत्र से 63,730 नाम हटाए गए, जिसका प्रतिनिधित्व वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम करते हैं। वहीं, मंत्री अरूप बिस्वास के टॉलीगंज क्षेत्र में 35,309 नाम सूची से बाहर किए गए। सबसे कम कटौती बांकुरा जिले के कोतुलपुर में हुई, जहां 5,678 नाम हटे।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदाताओं की मृत्यु, स्थायी रूप से स्थान परिवर्तन और डुप्लीकेट पंजीकरण जैसे कारणों के चलते नाम हटाने की प्रक्रिया की गई है।

भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में भी प्रभाव

आयोग के अधिकारियों के अनुसार, कई भाजपा विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में नाम हटाए गए हैं। आसनसोल दक्षिण सीट, जहां से अग्निमित्रा पॉल विधायक हैं, वहां 39,202 नाम कटे। इसी तरह सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र, जिसका प्रतिनिधित्व शंकर घोष करते हैं, वहां 31,181 नाम मतदाता सूची से हटाए गए।

16 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची

चुनाव आयोग ने इससे पहले गुरुवार को पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में SIR की समयसीमा बढ़ाने की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में अब 18 दिसंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश में यह तिथि 26 दिसंबर तय की गई है, जबकि गुजरात और तमिलनाडु में 14 दिसंबर तक सत्यापन किया जा सकेगा। पहले सभी जगहों पर अंतिम तारीख 11 दिसंबर थी।

आयोग ने बताया कि गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में SIR की प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार पूरी हो चुकी है और इन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। वहीं, केरल में संशोधित समयसीमा के तहत ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर को जारी की जाएगी।