दिग्विजय ने मोदी की फोटो पोस्ट की, लिखा- नेताओं के चरणों में बैठने वाला सीएम-पीएम बना, ये संगठन शक्ति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मोदी फर्श पर बैठे नजर आ रहे हैं.

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 27, 2025, 7:15:00 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मोदी फर्श पर बैठे नजर आ रहे हैं. 

दिग्विजय सिंह ने इसे RSS और भाजपा की 'संघटन शक्ति' का उदाहरण बताया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एक सामान्य स्वयंसेवक कैसे नेताओं के चरणों में बैठकर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बन जाता है. यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने राहुल गांधी एक सीख भी दी है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह तस्वीर उन्हें Quora साइट पर मिली और यह बेहद प्रभावशाली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यह तस्वीर दिखाती है कि किस तरह आरएसएस का एक जमीनी स्वयंसेवक और जनसंघ/बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठने से लेकर पहले राज्य का मुख्यमंत्री और फिर देश का प्रधानमंत्री बनता है.

दिग्विजय सिंह ने इसे संगठन की ताकत का जीवंत उदाहरण बताते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की असली शक्ति उसके कैडर और मजबूत संगठन से आती है. उन्होंने ट्वीट के अंत में 'जय सिया राम' लिखते हुए अपनी बात समाप्त की.