दावोस : CM हेमंत ने इंडिया पैवेलियन उद्घाटन में लिया हिस्सा, वैश्विक निवेशकों के सामने रखा विकास का रोडमैप

दावोस : CM हेमंत ने इंडिया पैवेलियन उद्घाटन में लिया हिस्सा, वैश्विक निवेशकों के सामने रखा विकास का रोडमैप

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 20, 2026, 4:37:00 PM

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक के दौरान स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित इंडिया पैवेलियन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की। इस अवसर पर केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के अधिकारी और प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड का पहली बार इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करना राज्य के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने झारखण्ड को प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध बताते हुए कहा कि राज्य हरित ऊर्जा सहित अनेक उभरते विकास क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने “विकसित भारत 2047” और “समृद्ध झारखण्ड 2050” के विज़न को दोहराते हुए भरोसा जताया कि दावोस में वैश्विक नेतृत्व, देशों और अग्रणी कंपनियों के साथ हुई सकारात्मक बातचीत से राज्य के निवेश और विकास प्रयासों को नई दिशा और गति मिलेगी।

अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और झारखण्ड की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।