हरियाणा पुलिस में बंपर बहाली, HSSC ने जारी किया कांस्टेबल GD भर्ती नोटिफिकेशन

हरियाणा पुलिस में बंपर बहाली, HSSC ने जारी किया कांस्टेबल GD भर्ती नोटिफिकेशन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 02, 2026, 1:43:00 PM

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पुरुष, महिला और जीआरपी श्रेणी के अंतर्गत कुल 5500 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 से आरंभ होगी। पात्र अभ्यर्थी 25 जनवरी 2026 तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन के साथ किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी यह भर्ती पूरी तरह निशुल्क होगी।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

जरूरी तिथियां

  • आवेदन की शुरुआत: 11 जनवरी 2026

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2026

  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2026

  • आवेदन शुल्क: शून्य (सभी श्रेणियों के लिए)

भर्ती से संबंधित पात्रता शर्तों, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी अभ्यर्थी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।