रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब वरिष्ठ, 45+ महिलाएं और गर्भवती महिलाओं को स्वतः मिलेगी लोअर बर्थ

रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब वरिष्ठ, 45+ महिलाएं और गर्भवती महिलाओं को स्वतः मिलेगी लोअर बर्थ

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 06, 2025, 3:16:00 PM

रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब वरिष्ठ नागरिक, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं और गर्भवती महिलाएं टिकट बुक करते ही लोअर बर्थ पाने की सुविधा स्वतः प्राप्त करेंगी। चाहे उन्होंने बुकिंग के समय यह विकल्प चुना हो या नहीं, यदि सीट उपलब्ध होगी, तो इन्हें ही पहले प्रदान की जाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया कि ट्रेन के डिजाइन और कोच की संरचना इस सोच के साथ तैयार की जा रही है कि यात्रा सभी के लिए सहज और सुरक्षित हो, लेकिन सम्मान और आराम उन यात्रियों को पहले मिले जो इसकी सबसे अधिक हकदार हैं। उनका सफर बिना किसी कठिनाई के, ऊपर चढ़ने-उतरने की झंझट के बिना आरामदायक हो।

दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम
रेल मंत्री ने बताया कि स्लीपर और थर्ड एसी कोच में 4 सीटें, जिनमें 2 लोअर बर्थ शामिल हैं, टू-एस और चेयर कार में 4 सीटें और साथ आने वाले अटेंडेंट को भी सीट मिलेगी। यात्रा के दौरान यदि कोई सीट खाली रहती है, तो इसे भी इसी वर्ग के यात्रियों को प्राथमिकता के साथ दी जाएगी, खासकर यदि उनके पास ऊपरी या मध्य बर्थ हो।

भारतीय रेल के नए कोचों में दिव्यांग और वरिष्ठ यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएँ जोड़ी जा रही हैं। इनमें व्हीलचेयर के लिए विशेष जगह, चौड़े दरवाजे, आरामदायक लोअर बर्थ, बड़े और आसान शौचालय, दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल साइनज, मजबूत हैंडल और पकड़ने की सहारे शामिल हैं। वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस में भी इन यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम उपलब्ध रहेंगे।