टेकऑफ के कुछ मिनट बाद लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट, एहतियातन लिया गया फैसला

टेकऑफ के कुछ मिनट बाद लौटी एयर इंडिया की फ्लाइट, एहतियातन लिया गया फैसला

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 22, 2025, 3:18:00 PM

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-887 को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली बुला लिया गया। पायलट को कॉकपिट में तकनीकी गड़बड़ी से जुड़े संकेत मिलने पर एहतियातन विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। इस घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विमान ने तय समय पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन हवा में जाने के कुछ मिनट बाद तकनीकी प्रणाली में असामान्य संकेत दिखाई दिए। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रा बीच में ही समाप्त करने और विमान को वापस लाने का निर्णय लिया।

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी कारणों से फ्लाइट एआई-887 को टेकऑफ के थोड़ी देर बाद दिल्ली लौटना पड़ा, जहां विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।

घटना के बाद विमान की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि खराबी के कारणों का पता लगाया जा सके।