आकुर्डी स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर परिसर में 11 जनवरी 2026 (रविवार) को श्री परशुराम समाज ट्रस्ट, पुणे के तत्वावधान में “मकर संक्रांति मिलन समारोह 2026” का भव्य आयोजन किया गया। “समाज से जुड़िए” की भावना के साथ आयोजित यह कार्यक्रम ब्रह्मर्षि परिवार मिलन के रूप में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित रहा।
इस आयोजन में पुणे और पीसीएमसी क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की सहभागिता देखने को मिली। उपस्थित जनसमूह ने यह संदेश दिया कि समाज न केवल संगठित है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति सजग भी है।
कार्यक्रम की खास पहचान बनी पारंपरिक दही-चूड़ा, तिलकुट आदि की सामूहिक पंगत। सभी ने भूमि पर बैठकर एक साथ भोजन किया, जिससे ग्रामीण संस्कृति, आपसी अपनत्व और समानता की भावना सशक्त रूप में उभरकर सामने आई। यह दृश्य समारोह को भावनात्मक और यादगार बना गया।
समारोह में वरिष्ठ एवं बुजुर्ग अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष ऊँचाई दी। उन्होंने नई पीढ़ी को एकता, संस्कार और समाज की प्रतिष्ठा बनाए रखने का आशीर्वाद दिया। वहीं पीसीएमसी क्षेत्र की महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक गीत-संगीत ने पूरे वातावरण को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।
आयोजन की सफलता में आयोजक मंडल की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन बृजेश सिंह (अध्यक्ष) के नेतृत्व में किया गया। ओमप्रकाश त्रिवेदी (उपाध्यक्ष), मृत्युंजय कुमार (सचिव), ज्योति रंजन (कोषाध्यक्ष), संजीव रंजन (वरिष्ठ सदस्य), मनोज राय, ओमप्रकाश सिंह, तथा अरुणोदय, चंद्रोदय और अमित कौशिक सहित पीसीएमसी क्षेत्र से आए समाजबंधुओं का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
समारोह के समापन पर श्री परशुराम समाज ट्रस्ट, पुणे ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक, सांस्कृतिक और एकता-प्रेरक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।