आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक स्लीपर बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई, जिससे 15 से अधिक यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा कुरनूल के चिन्नाटेकुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुआ। हादसे के समय बस में कुल 39 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस कुरनूल शहर के बाहरी इलाके उलिंडकोंडा के पास एक बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोपहिया वाहन बस के नीचे फंस गया और ईंधन टैंक फट गया। ईंधन में आग लगते ही पूरी बस में लपटें फैल गईं।
आग लगने के समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक धुएं और आग को देखकर कई लोग जान बचाने के लिए बाहर कूद गए, जबकि कई यात्री अंदर ही फंसे रह गए और उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में करीब 12 लोग झुलसकर घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, और डीएनए जांच के बाद ही उनकी पुष्टि की जाएगी। अधिकतर यात्री हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, घटना के बाद दोनों चालक मौके से फरार हो गए हैं और उनकी तलाश जारी है।