पहलगाम हमले के 237 दिन बाद NIA ने दाखिल की 1300 पेज की चार्जशीट, लश्कर कमांडर सजाद जट्ट का भी नाम शामिल

पहलगाम हमले के 237 दिन बाद NIA ने दाखिल की 1300 पेज की चार्जशीट, लश्कर कमांडर सजाद जट्ट का भी नाम शामिल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 15, 2025, 5:51:00 PM

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच को निर्णायक मोड़ देते हुए सोमवार को जम्मू स्थित विशेष NIA अदालत में 1300 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की। यह चार्जशीट हमले के 237 दिन बाद पेश की गई है, जिसमें साजिश से लेकर हमलावरों की मदद तक का पूरा ब्योरा दर्ज किया गया है।

चार्जशीट में पाकिस्तान में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशंस चीफ सजाद जट्ट का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। NIA ने उसे इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है और उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया गया है। जांच एजेंसी के सूत्रों का दावा है कि पहलगाम हमले की योजना सजाद ने ही बनाई थी और उसने ही दो आतंकियों को इस हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

बायसरन घाटी में हुआ था खूनखराबा

22 जुलाई को पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस हमले में 26 टूरिस्ट्स की जान चली गई थी, जबकि 16 अन्य घायल हुए थे। जांच में सामने आया कि आतंकियों ने लोगों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुनकर गोली मारी थी।

ऑपरेशन ‘महादेव’ में मारे गए हमलावर

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने 28 जुलाई को श्रीनगर के हरवान जंगल क्षेत्र में ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया। इस मुठभेड़ में पहलगाम हमले से जुड़े तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इनमें सुलेमान शाह, हमजा अफगानी और मुख्य आरोपी हाशिम मूसा शामिल थे। उनके पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल और ग्रेनेड बरामद किए गए थे।

स्थानीय मददगार भी गिरफ्त में

NIA ने जांच के दौरान आतंकियों को पनाह देने वाले दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया। 23 जून को पकड़े गए परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार पर आरोप है कि उन्होंने हमले से पहले तीन आतंकियों को हिल पार्क के पास एक अस्थायी ढोक में ठहराया था और उन्हें भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

मुख्यमंत्री का बयान

चार्जशीट दाखिल होने पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि NIA ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अब मामला अदालत के समक्ष है। दोष तय करना न्यायालय का काम है और वहीं से अंतिम फैसला आएगा।

भारत की जवाबी कार्रवाई: ऑपरेशन ‘सिंदूर’

पहलगाम हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने 24 मिसाइलें दागकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके 4 करीबी सहयोगी भी शामिल थे।

NIA की चार्जशीट के साथ अब पहलगाम हमले का मामला कानूनी प्रक्रिया के अगले चरण में प्रवेश कर चुका है, जहां अदालत सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी।