तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, रंगारेड्डी में बस और टिपर की टक्कर में 20 की मौ*त, कई घायल

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, रंगारेड्डी में बस और टिपर की टक्कर में 20 की मौ*त, कई घायल

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 03, 2025, 4:16:00 PM

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा के पास सोमवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ। इस भीषण टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।

बजरी लदा टिपर आरटीसी बस से टकराया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बजरी से भरा एक टिपर ट्रक, तंदूर डिपो की आरटीसी बस से आमने-सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बजरी का पूरा भार बस पर जा गिरा, जिससे कई यात्री बस के अंदर ही दब गए। मौके पर अफरातफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जताया शोक, दिए त्वरित राहत के निर्देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी से बात कर घायलों को युद्धस्तर पर इलाज उपलब्ध कराने को कहा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी घायलों को तुरंत हैदराबाद लाकर बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए और पर्याप्त एम्बुलेंस व चिकित्साकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा जाए।

बस में सवार थे 70 यात्री, ज्यादातर छात्र और कर्मचारी

पुलिस के अनुसार, आरटीसी बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर छात्र और कर्मचारी थे। यह बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी। रविवार की छुट्टी के बाद छात्र अपने कॉलेज लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस और जेसीबी की मदद से चल रहा बचाव कार्य

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने अब तक 15 लोगों को सुरक्षित बचाया, जिनमें बस कंडक्टर राधा भी शामिल हैं।
बचाव कार्य के दौरान चेवेल्ला के पुलिस आयुक्त भूपाल श्रीधर भी हादसे में घायल हो गए, जब एक जेसीबी मशीन गलती से उनके पैर पर चढ़ गई। उन्हें तत्काल चेवेल्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

केसीआर ने भी जताया दुख

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना “पूरे तेलंगाना के लिए एक गहरी क्षति” है।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम

इस दुर्घटना के कारण हैदराबाद–बीजापुर राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने और राहत कार्यों को जारी रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

क्या है ‘टिपर’?

टिपर ट्रक एक भारी वाहन होता है, जिसका उपयोग निर्माण और खनन कार्यों में किया जाता है। इसमें एक बड़ी बॉडी होती है जो पीछे की ओर झुककर रेत, पत्थर या मिट्टी जैसी सामग्री को खाली करती है। यह मजबूत ढांचे और शक्तिशाली इंजन से लैस होती है, जिससे यह कच्ची और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चल सकती है।

पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और फिलहाल सभी प्राथमिकता घायलों को सुरक्षित इलाज दिलाने पर दी जा रही है।