सोनम का 'खूनी' इश्क: प्यार में पार की जुनून की सारी हदें, 25 दिसंबर को ओटीटी पर मचेगा तहलका!

भोजपुरी मनोरंजन जगत के लिए 25 दिसंबर एक ऐतिहासिक तारीख बनने जा रही है। स्टेज ओरिजनल (STAGE Original) लेकर आ रहा है भोजपुरी इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली वेब सीरीज़ — "जान लेगी सोनम"।

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 25, 2025, 1:55:00 PM

भोजपुरी मनोरंजन जगत के लिए 25 दिसंबर एक ऐतिहासिक तारीख बनने जा रही है। स्टेज ओरिजनल (STAGE Original) लेकर आ रहा है भोजपुरी इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली वेब सीरीज़ — "जान लेगी सोनम"।

यह महज एक साधारण प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि बेलगाम मोहब्बत, जुनून और बदले की एक ऐसी दास्तान है जो रिश्तों की हर सीमा को तोड़ देती है।

सोनम: एक अमीर और रूढ़िवादी परिवार की लड़की, जिसकी मोहब्बत धीरे-धीरे एक खतरनाक जुनून में बदल जाती है।

एक संवेदनशील और केयरिंग लड़का, जिसे सोनम की बेइंतहा मोहब्बत का सामना करना पड़ता है। सोनम अपने प्यार के लिए जान दे भी सकती है और जान ले भी सकती है। क्या सत्या इस जुनून को संभाल पाएगा?

निर्माता चंदन सिंह का दावा है कि यह प्रोजेक्ट भोजपुरी कंटेंट की तस्वीर बदल देगा। इसकी प्रोडक्शन वैल्यू और बोल्ड कहानी यह साबित करेगी कि भोजपुरी इंडस्ट्री अब नेशनल लेवल के डिजिटल कंटेंट के लिए पूरी तरह तैयार है।

सीरीज में भोजपुरी जगत के कई सशक्त कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगे:

संयुक्ता रॉय, गोलू तिवारी, संजय पांडे, मोनी रॉय, गौरव पंडित, प्रेरणा शुष्मा, विवेक सिंह राजपूत, राहुल आदित्य, विद्या सिंह, शालिनी कश्यप, नेहा तिवारी और गोपाल चौहान।.

मोहब्बत जब हद से गुजर जाए तो इबादत बन जाती है, लेकिन जब वही मोहब्बत पागलपन बन जाए... तो वो 'जान लेगी सोनम' बन जाती है! भोजपुरी की पहली सबसे बड़ी वेब सीरीज, जो हिला कर रख देगी पूरा मनोरंजन जगत। तैयार हो जाइए 25 दिसंबर के लिए!"