बिग बॉस 19 फेम फरहाना भट्ट और अरबाज खान स्टारर अल्तमश फरीदी का गाना “इश्क दोबारा” हुआ वायरल

बिग बॉस 19 फेम फरहाना भट्ट और अरबाज खान पर फिल्माया गया मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी का नया बॉलीवुड रोमांटिक गाना “इश्क दोबारा” रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
Updated at : Dec 13, 2025, 3:08:00 PM

बिग बॉस 19 फेम फरहाना भट्ट और अरबाज खान पर फिल्माया गया मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी का नया बॉलीवुड रोमांटिक गाना “इश्क दोबारा” रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर बिग बॉस के बाद फरहाना को एक नए और रोमांटिक अंदाज में देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट जहां एक मजबूत और जुझारू व्यक्तित्व के रूप में सामने आई थीं, वहीं “इश्क दोबारा” में उनका बिल्कुल अलग, सॉफ्ट और रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है। अरबाज खान के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। सुर म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने ने कम समय में ही लाखों दिलों में जगह बना ली है।

अल्तमश फरीदी की सोलफुल आवाज़ इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है। उनकी गायकी गाने में दर्द, मोहब्बत और एहसासों की गहराई को बखूबी उभारती है। गीतकार रवि चोपड़ा के बोल और शिवा चोपड़ा का संगीत मिलकर “इश्क दोबारा” को एक यादगार रोमांटिक ट्रैक बनाते हैं, जो श्रोताओं को बार-बार सुनने पर मजबूर करता है।

गाने की शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है, जो इसके विजुअल्स को और भी आकर्षक बनाती है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, खुला आसमान और नेचुरल लोकेशंस गाने के रोमांटिक मूड को और गहराई देते हैं। निर्देशक इसरार अहमद ने गाने को सादगी और भावनाओं के साथ पर्दे पर उतारा है।

इस एल्बम “इश्क दोबारा” के निर्माता सुरिंदर यादव हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेंद्र यादव और क्रिएटिव हेड फैज़ अहमद हैं। कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना, डीओपी अरसलान मंजूर और एडिटिंग बृजेश मालवीय ने की है। कुल मिलाकर “इश्क दोबारा” एक ऐसा रोमांटिक गीत बनकर उभरा है, जो म्यूज़िक लवर्स के दिलों पर लंबे समय तक राज करता नजर आ रहा है।