घाटशिला उपचुनाव : CCTV और वेबकास्टिंग से की जायेगी निगरानी

घाटशिला उपचुनाव : CCTV और वेबकास्टिंग से की जायेगी निगरानी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 10, 2025, 2:40:00 PM

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि 45-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान कल, मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। रवि कुमार ने कहा कि सोमवार को सभी मतदान दलों को उनके-निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। सभी पोलिंग पार्टियां आज शाम तक अपने केंद्रों पर पहुँचकर रिपोर्ट करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरों की व्यवस्था की गई है। इन कैमरों से हो रही वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान की निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और संबंधित आरओ कार्यालय से की जा रही है।

रवि कुमार ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी कदम उठा लिए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।