सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; दोनों ओर से चली गो*लियां, सर्च ऑपरेशन जारी

सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; दोनों ओर से चली गो*लियां, सर्च ऑपरेशन जारी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 07, 2025, 10:06:00 AM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में गुरुवार को कोबरा बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्रों के बीच स्थित मारंगपोगा और तेताई के जंगलों में हुई।

सूत्रों के अनुसार, दोनों ओर से करीब 45 मिनट से एक घंटे तक फायरिंग चली। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक, चाईबासा जिला पुलिस और कोबरा 209 बटालियन के जवानों को सूचना मिली थी कि सारंडा के कोलापू क्षेत्र में नक्सलियों का एक दस्ता सक्रिय है। इस सूचना पर जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे। उसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और नक्सलियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की आशंका है, हालांकि वे घने जंगल और पहाड़ी इलाकों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है ताकि नक्सलियों के किसी भी संभावित ठिकाने का पता लगाया जा सके।