सिमडेगा : "पुलिसमैन ऑफ द वीक" पहल से बढ़ा पुलिसकर्मियों का उत्साह, दशरथ यादव को मिला पहला सम्मान

सिमडेगा : "पुलिसमैन ऑफ द वीक" पहल से बढ़ा पुलिसकर्मियों का उत्साह, दशरथ यादव को मिला पहला सम्मान

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 25, 2025, 3:53:00 PM

सिमडेगा पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने पुलिसकर्मियों के मनोबल को सुदृढ़ करने और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान देने के उद्देश्य से “पुलिसमैन ऑफ द वीक: सिमडेगा पुलिस” कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस नई पहल के तहत हर सप्ताह ऐसे पुलिसकर्मियों को चयनित किया जाएगा जो अपने उत्कृष्ट टर्न आउट, समर्पण और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। चयनित पुलिसकर्मियों की तस्वीरें उनके थाना, ओपी या संबंधित संस्थान के सूचना पट पर पूरे सप्ताह प्रदर्शित की जाएंगी।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल में उत्साह और व्यावसायिक दक्षता को बढ़ावा देना है ताकि सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ कर सकें।

इसी क्रम में 25 अक्टूबर 2025 को टी.टांगर थाना में कार्यरत साक्षर आरक्षी दशरथ यादव (आरक्षी/300) को अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह के “पुलिसमैन ऑफ द वीक” सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान उनके अनुकरणीय कार्य, श्रेष्ठ अनुशासन और सकारात्मक कार्यशैली के लिए प्रदान किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दशरथ यादव सदैव अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और दक्षता से पूरा करते हैं, जिससे थाना के कार्य में निरंतर सुधार हुआ है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने कहा कि ऐसे प्रयास पुलिस बल में न केवल प्रेरणा का संचार करते हैं बल्कि जिम्मेदारी की भावना और कार्य के प्रति समर्पण भी बढ़ाते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल सिमडेगा पुलिस को और अधिक सशक्त एवं प्रेरित बनाएगी।