सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर टूल रूम के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर के अनियंत्रित हो जाने से तीन लोगों की जान चली गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेलर ने सबसे पहले एक स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से स्कूटी सवार सड़क पर काफी दूर जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक चलती गाड़ी से कूदकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद ट्रेलर और अधिक बेकाबू हो गया और सड़क की दूसरी दिशा से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल को कुचल दिया।
इस हादसे में बुलेट पर सवार चाचा-भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान नवीन पाल और उनके भतीजे अभिषेक पाल के रूप में हुई है, जबकि स्कूटी सवार शिक्षक का नाम राकेश राय बताया गया है।
बताया जा रहा है कि बुलेट सवार दोनों लोग बिष्टुपुर के पार्वती घाट से एक परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि इस दुर्घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।