सरायकेला: दिनदहाड़े लूट और फा*यरिंग से दहला इलाका, बाइक सवार बदमाशों ने CSC से उड़ाए हजारों रुपये

सरायकेला: दिनदहाड़े लूट और फा*यरिंग से दहला इलाका, बाइक सवार बदमाशों ने CSC से उड़ाए हजारों रुपये

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 15, 2025, 2:12:00 PM

सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र से बुधवार को एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। छोटा सिजुलता स्थित नवोदय चौक के पास एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को दिनदहाड़े निशाना बनाया गया। तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 60 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए।


अपराधियों का पीछा और गोलियों की गूंज

जैसे ही लूट की खबर आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों को मिली, उन्होंने तुरंत अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। भागते वक्त बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। खुद को घिरता देख तीनों ने दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग कर दी। सौभाग्य से कोई व्यक्ति गोलीबारी की चपेट में नहीं आया।


वारदात का पूरा सिलसिला

CSC केंद्र के संचालक अनूप कुमार के अनुसार, तीन युवक एक काले रंग की बाइक पर आए थे। कुछ देर तक वे पास में मंडराते रहे और फिर अचानक कार्यालय के अंदर घुस गए। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर कैश से भरा बैग छीन लिया, जिसमें करीब 60 हजार रुपये थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे तेजी से मौके से भाग निकले।


पुलिस की तत्परता और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए विशेष टीम बनाई गई है और इलाके में सघन नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।