झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती, 7,330 नए सहायक आचार्यों को CM हेमंत बांटेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती, 7,330 नए सहायक आचार्यों को CM हेमंत बांटेंगे नियुक्ति पत्र

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 22, 2025, 11:36:00 AM

झारखंड में स्कूली शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है। राज्य के विभिन्न जिलों में चयनित 7,330 सहायक आचार्यों को 6 नवंबर को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर सरायकेला में भव्य वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अनुसार, सभी जिलों से काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और अब 7,330 अभ्यर्थियों की सूची अंतिम रूप से तय की गई है। हालांकि, पूर्वी सिंहभूम जिले के अभ्यर्थियों की प्रक्रिया अभी जारी है, इसलिए उन्हें इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।

इन नियुक्तियों में प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) तथा मध्य विद्यालय स्तर (कक्षा 6 से 8) के भाषा, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के शिक्षक शामिल हैं। विभाग ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि राज्य के किसी भी जिले से आने वाले अभ्यर्थियों को समारोह स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो।