साहिबगंज: ग्रामीणों ने चंदा और श्रमदान कर बनाई 2 KM की सड़क, प्रशासन की उदासीनता से नाराज

साहिबगंज: ग्रामीणों ने चंदा और श्रमदान कर बनाई 2 KM की सड़क, प्रशासन की उदासीनता से नाराज

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 14, 2025, 2:43:00 PM

साहिबगंज के बोरियो प्रखंड में बड़ा रक्सो पंचायत के डिगरा पहाड़ में सड़क की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। सरकार और प्रशासन द्वारा कोई समाधान न मिलने पर ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर और स्वयं श्रमदान करते हुए कच्ची सड़क तैयार कर ली है।

सैकड़ों ग्रामीण, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, जामकुंदर आरईओ रोड से डिगरा रामा टोला तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने में पिछले एक सप्ताह से जुटे हैं। पहले यह मार्ग केवल एक पगडंडी भर था, जिसमें बड़े गड्ढे और कीचड़-जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी, जिससे ग्रामीणों को रोजाना आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

ग्रामीणों ने पहाड़ से पत्थर और मिट्टी लाकर गड्ढों में भरने का काम किया और इसे चलने योग्य बनाया। वार्ड सदस्य रॉबेन पहाड़िया, रामा पहाड़िया, राजेश पहाड़िया सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ब्लॉक कार्यालय से कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए उन्होंने खुद पहल की।

ग्रामीण अब सरकार और प्रशासन से जामकुंदर आरईओ रोड से डिगरा रामा टोला तक पक्की सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं।