साहिबगंज : सोनार की दुकान में 15 लाख की चोरी, थाने के पास हुई वारदात से व्यापारियों में रोष

साहिबगंज : सोनार की दुकान में 15 लाख की चोरी, थाने के पास हुई वारदात से व्यापारियों में रोष

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 01, 2025, 12:19:00 PM

साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ बाजार में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालात ये हैं कि चोर अब पुलिस थाने से महज 100 से 150 मीटर की दूरी पर ही बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार देर रात भगत मोहल्ला स्थित सोनार पट्टी में चंचला ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया गया। अज्ञात अपराधी दुकान से सोने और चांदी के गहने चोरी कर ले गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना में करीब छह से सात नकाबपोश अपराधी शामिल थे। चोरों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और फिर भीतर रखी लोहे की तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण उड़ा लिए।

दुकानदार अरुण सोनी ने बताया कि देर रात लगभग डेढ़ बजे उन्हें फोन पर दुकान के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली। वे जब परिवार के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए भाग चुके थे। उन्होंने बताया कि लगभग पांच किलो चांदी और सोने के जेवर चोरी हो गए हैं। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और साथ ले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी एम.के. पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हालांकि, थाने के नजदीक हुई इस बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना से नाराज स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखीं और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पुलिस से इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।