साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र से देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखीपुर पंचायत के मानसिंघा बालीटोला में नूरजहान बेवा के आवास में अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही पलों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था।
इस हादसे में घर में बंधी छह बकरियां भी आग की चपेट में आकर मर गईं। पीड़ित परिवार के अनुसार आग में नगदी करीब 40 हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, सभी कपड़े और महत्वपूर्ण दस्तावेज, जिनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन से जुड़े कागजात शामिल हैं, सब कुछ जलकर राख हो गया।
घटना के बाद नूरजहान बेवा और उनके परिजन गहरे सदमे में हैं। एक ही झटके में घर-बार उजड़ जाने से परिवार पूरी तरह असहाय हो गया है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को अविलंब राहत सामग्री और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे दोबारा जीवन को पटरी पर ला सकें।