नए साल 2026 के स्वागत को लेकर साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी इलाके में उत्सव का माहौल है, लेकिन किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। 31 दिसंबर की रात से लेकर एक जनवरी तक पूरे थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि जश्न के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि पिकनिक स्पॉट, पार्क, होटल, पर्यटक स्थल, नदी-तालाबों के किनारे, मुख्य सड़कों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्सव मनाने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन हुड़दंग, तेज गति से वाहन चलाना, शराब के नशे में ड्राइविंग या किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नववर्ष के मौके पर आमतौर पर पिकनिक स्थलों और पर्यटन केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में संभावित विवाद, मारपीट या महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं को रोकने के लिए सभी बीट और क्षेत्रीय बलों को अलर्ट पर रखा गया है। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस केंद्र से अतिरिक्त जवान भी तैनात किए जा सकते हैं।
महिला सुरक्षा को इस बार विशेष प्राथमिकता दी गई है। संवेदनशील और भीड़ वाले इलाकों में महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। रक्सीस्थान पार्क, मंडरो फॉसिल पार्क सहित अन्य प्रमुख पिकनिक स्थलों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके और किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सख्त है। तेज रफ्तार बाइकिंग, स्टंटबाजी और ट्रिपल लोडिंग जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रेथ एनालाइजर से जांच अभियान चलाया जाएगा। 31 दिसंबर की रात से पहली जनवरी तक क्षेत्र में लगातार रात्रि गश्त की जाएगी। इसके अलावा अफवाहों और आपत्तिजनक सामग्री को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी बनी रहेगी।