46वें स्थापना दिवस पर जैप-1 ने मनाया उत्सव, DGP ने किया आनंद मेले का उद्घाटन

46वें स्थापना दिवस पर जैप-1 ने मनाया उत्सव, DGP ने किया आनंद मेले का उद्घाटन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 05, 2026, 4:49:00 PM

झारखंड सशस्त्र पुलिस की प्रथम वाहिनी (जैप-1) के 146वें स्थापना दिवस के अवसर पर डोरंडा स्थित जैप-1 मैदान में सोमवार से चार दिनों तक चलने वाले आनंद मेले का शुभारंभ हुआ। इस विशेष आयोजन का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में एडीजी प्रिया दुबे, रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जैप-1 के कमांडेंट राकेश रंजन सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के गौरवशाली इतिहास को भी याद किया गया। गोरखा बटालियन के रूप में स्थापित यह इकाई, जो वर्तमान में जैप-1 के नाम से जानी जाती है, अपनी अदम्य वीरता और अनुशासन के लिए अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस आनंद मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें जैप-1 की 14 कंपनियों के अलावा बिहार, झारखंड, नेपाल, दार्जिलिंग और बंगाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित किए हैं। मेले में बिहार की प्रसिद्ध खुरमा मिठाई, दार्जिलिंग की सुगंधित चाय और नेपाल के पारंपरिक मसालों जैसे आकर्षण खास तौर पर लोगों को लुभा रहे हैं।

चार दिवसीय यह मेला न केवल स्थापना दिवस के उत्सव को खास बना रहा है, बल्कि विभिन्न राज्यों और पड़ोसी देशों की संस्कृति व स्वाद को एक ही मंच पर प्रस्तुत कर रहा है।