योग हीलर्स संगठन की बड़ी पहल, खेल के ज़रिये सामाजिक सरोकार का संदेश

योग हीलर्स संगठन की बड़ी पहल, खेल के ज़रिये सामाजिक सरोकार का संदेश

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 15, 2025, 2:58:00 PM

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और युवाओं के सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए रांची में एक विशेष खेल आयोजन होने जा रहा है। वैश्विक स्तर पर सक्रिय योग हीलर्स ऑर्गेनाइजेशन (YHO) के सहयोग से एडवेंट चैरिटी डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खेल, सामाजिक नेतृत्व और मानसिक स्वास्थ्य एक साझा मंच पर नजर आएंगे।

यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में सकारात्मक संवाद शुरू करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। 20 करोड़ से अधिक वैश्विक नेटवर्क से जुड़े योग हीलर्स संगठन द्वारा झारखंड और देशभर में अपनी गतिविधियों का विस्तार किया जा रहा है, और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

राष्ट्रीय व सामाजिक नेतृत्व की भागीदारी
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित सामाजिक और युवा नेताओं की मौजूदगी रहेगी। मुख्य अतिथियों में ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण डुंगडुंग, महासचिव प्रवीण कच्छप और सचिव अंशु लाकड़ा शामिल हैं। इसके साथ ही अखिल भारतीय परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पवन तिर्की और आदिवासी सेना की अध्यक्ष कुमुदिनी लाकड़ा की उपस्थिति भी प्रस्तावित है।

योग हीलर्स ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक कुनाल क्रिस्टोफर, सह-संस्थापक व निदेशक शिशिर गौरव, झारखंड स्टेट हेड शालिनी टोप्पो, सोशल मीडिया विशेषज्ञ कंचन मेहता और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी/एसटी ऑर्गेनाइजेशन (बिहार-झारखंड) के आयोजन सचिव पीटर टोप्पो भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

क्यों है यह आयोजन खास
आयोजकों के अनुसार, यह टूर्नामेंट झारखंड में एक वैश्विक वेलनेस संगठन की सक्रिय मौजूदगी को मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। खेल के माध्यम से सामाजिक संदेश देना और विभिन्न स्तरों के नेतृत्व को एक मंच पर लाना इसकी प्रमुख विशेषता है। यह आयोजन 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 3:50 बजे रांची के लोवाडीह स्थित निर्मला स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा।