काली पूजा स्वागत समिति द्वारा व्यापक कंबल वितरण

काली पूजा स्वागत समिति द्वारा व्यापक कंबल वितरण

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 17, 2026, 5:12:00 PM

कड़ाके की ठंड को देखते हुए काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रोड की ओर से शनिवार को सामाजिक सरोकार से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान खिचड़ी भोग का वितरण भी किया गया, वहीं समाज को सूखे नशे के खतरे से आगाह करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

यह आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वैश्विक स्तर पर सक्रिय आतंकी और आपराधिक गिरोह नई पीढ़ी को सूखे नशे की लत में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस गंभीर सामाजिक खतरे से बच्चों और युवाओं को बचाने के लिए समाज को सजग और एकजुट होना होगा।

प्रेम वर्मा ने स्पष्ट किया कि काली पूजा स्वागत समिति केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक समस्याओं के समाधान और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी लगातार सक्रिय रहती है। उन्होंने नशा कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं का भविष्य खराब करने वालों के खिलाफ समिति का जागरूकता अभियान और आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

कंबल वितरण सह सूखा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में अनिल माथुर, संजय लाल गुप्ता, सत्येंद्र वर्मा, अमित अग्रवाल, आशुतोष पाठक, उमेश वर्मा, बबलू उरांव, सौरभ वर्मा, राजेश गुप्ता, प्राणिक वर्मा सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।