यूजीसी नेट दिसंबर 2025: आवेदन का आज आखिरी दिन, उम्मीदवार जल्द करें रजिस्ट्रेशन

यूजीसी नेट दिसंबर 2025: आवेदन का आज आखिरी दिन, उम्मीदवार जल्द करें रजिस्ट्रेशन

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 07, 2025, 12:00:00 PM

अगर आपने अभी तक यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए आज आवेदन करने का अंतिम दिन है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

7 अक्टूबर से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर सत्र 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू की थी। आज यानी 7 नवंबर को इसका अंतिम दिन है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि उम्मीदवार आखिरी समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन पूरा कर लें और शुल्क का भुगतान भी कर दें।

आवेदन से पहले पढ़ें अधिसूचना
एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना (Notification) को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई त्रुटि न हो।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग (General): ₹1150

  • ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (OBC / EWS): ₹600

  • एससी / एसटी (SC / ST): ₹325

भुगतान के तरीके
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस (IMPS), कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

आयु सीमा
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।

जो अभ्यर्थी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जेआरएफ के पद के लिए पात्रता हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए आज यह आखिरी अवसर है।