लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र में एसआर पेट्रोल पंप के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। इस हादसे में बाइक से जा रहे युवक की मौके पर ही जान चली गई। मृतक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के प्लहेया गांव निवासी 35 वर्षीय सनोज यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनोज यादव लातेहार से अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार (नंबर जेएच 01 एफजेड 8548) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सनोज यादव सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद कार असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बाइक और कार दोनों को भारी क्षति पहुंची है। स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि कार चालक लापरवाही और अत्यधिक गति से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। सदर थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।