झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन आज

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन आज

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 11, 2025, 11:06:00 AM

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र इन दिनों जारी है और आज, गुरुवार को इसका पांचवां और अंतिम कार्यदिवस है। यह सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक निर्धारित था, जिसमें कुल पाँच कार्यदिवस शामिल थे। 6 और 7 दिसंबर को अवकाश रखा गया था। सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से आरंभ होगी, और इसके हंगामेदार होने की पूरी आशंका है।

पहले दिन श्रद्धांजलि, दूसरे दिन पेश हुआ अनुपूरक बजट
सत्र की शुरुआत में हाल ही में दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद दूसरे दिन 2025-26 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया गया, जिसमें कुल 7,721 करोड़ रुपये की राशि शामिल थी। बजट पेश होने के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक स्थगित कर दी गई।

तीसरे और चौथे दिन विस्तृत चर्चा और प्रश्नकाल
तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट की मांगों पर व्यापक चर्चा हुई। वहीं चौथे दिन प्रश्नकाल का संचालन किया गया। इस दौरान विधायकों ने कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया और विभिन्न सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।