छठ महापर्व के दौरान रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं, ताकि चोरी, छेड़खानी और छिनतई जैसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में तय की गई है, जबकि शक्ति कमांडो और टाइगर जवानों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। साथ ही डायल 112 को भी अधिक सतर्क मोड पर रखा गया है।
बाइक पेट्रोलिंग और निगरानी पर जोर
छठ पूजा के दौरान शहर में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए रांची पुलिस लगातार गश्त में जुटी रहेगी। सभी थानों को 24 घंटे बाइक पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। खासकर 27 और 28 अक्टूबर को, जब अर्घ्य के अवसर पर लोग घरों से बाहर रहते हैं, टाइगर मोबाइल टीम तीन शिफ्टों में शहर भर में गश्त करेगी। ये टीमें बंद घरों, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की निगरानी करेंगी, ताकि चोरी की कोई घटना न हो सके।
वहीं, शक्ति कमांडो यूनिट को महिलाओं से जुड़ी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। 26 अक्टूबर को खरना और 27 अक्टूबर को शाम का अर्घ्य होने के कारण इन दो दिनों में पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
तीन शिफ्टों में पुलिस तैनाती
एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में ड्यूटी पर लगाया गया है। टाइगर मोबाइल दस्ते को शहर के प्रमुख और संवेदनशील इलाकों में गश्त का जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही थानों की पेट्रोलिंग टीमों को भी सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
घर बंद कर जानेवालों के लिए पुलिस की अपील
महिला सुरक्षा पर खास फोकस
एसएसपी ने बताया कि घाटों और पूजा स्थलों के आसपास महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बाइक दस्ते के साथ-साथ महिला कमांडो को भी तैनात किया गया है। नदी, तालाब और घाटों के पास अतिरिक्त सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे ताकि श्रद्धालु निर्भीक होकर पूजा-अर्चना कर सकें।