रांची में तीन बस टर्मिनलों का होगा आधुनिक नवीनीकरण, यात्रियों के लिए सुविधाओं में होगा सुधार

रांची में तीन बस टर्मिनलों का होगा आधुनिक नवीनीकरण, यात्रियों के लिए सुविधाओं में होगा सुधार

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 11, 2025, 1:01:00 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची में शहरीकरण को गति देने के लिए तीन प्रमुख बस टर्मिनलों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का आदेश दिया है। इन टर्मिनलों को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश के आधार पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने तीनों बस स्टैंड के लिए कुल 47.72 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया है।

सरकारी बस डीपो और आइटीआइ बस स्टैंड की स्थिति जर्जर

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल को छोड़कर आइटीआइ बस स्टैंड और सरकारी बस डीपो काफी पुराने और खराब हालत में हैं। सरकारी बस डीपो 1962 से 1970 के बीच निर्मित हुआ था और वर्तमान में जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। इसी कारण इन दोनों स्थानों के नवीनीकरण की तत्काल आवश्यकता थी।

मंत्री ने आइटीआइ बस स्टैंड के लिए 24.77 करोड़, सरकारी बस डीपो के लिए 20.19 करोड़ और बिरसा मुंडा बस स्टैंड के लिए 3.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। नयी दिल्ली की परामर्शी संस्था “मॉस एन वायड” ने तीनों बस स्टैंड का डीपीआर तैयार कर दिया है।

आइटीआइ बस स्टैंड में नई सुविधाएं

आइटीआइ बस स्टैंड लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में फैला है। ग्राउंड फ्लोर पर 2,330 वर्ग मीटर में टर्मिनल भवन का निर्माण होगा। प्रथम तल पर 880 वर्ग मीटर में प्रशासनिक एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। ड्राइवर कैंटीन 145 वर्ग मीटर में और बस मेंटेनेंस शेड 245 वर्ग मीटर में बनेगा, जिसमें एक बार में दो बसों की मरम्मत की जा सकेगी।

बस और यात्रियों के आवागमन के लिए दो स्लाइडिंग प्रवेश द्वार होंगे। संचालन का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। 16 घंटे के परिचालन में प्रति घंटे 13 बसों का आगमन-प्रस्थान होगा, यानी कुल 416 बसें प्रतिदिन संचालन में रहेंगी। इसके अलावा स्टैंडबाय पार्किंग, यात्री प्रतीक्षालय, कार, आटो और ई-रिक्शा के लिए आवागमन सुविधा, महिला, पुरुष और दिव्यांग जनों के लिए शौचालय, पेयजल, रेस्टोरेंट, टिकट काउंटर, प्राइवेट गेस्ट रूम, लॉकर और लैंडस्केपिंग की व्यवस्था भी होगी।

सरकारी बस डीपो का आधुनिकीकरण

ओवरब्रिज और रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित सरकारी बस डीपो का नवीनीकरण इंडियन रोड कांग्रेस के मानक के अनुसार किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर 1,771 वर्ग मीटर और फर्स्ट फ्लोर 845 वर्ग मीटर में टर्मिनल का निर्माण होगा। गार्ड रूम, मेंटेनेंस एरिया, डोरमेट्री, गेस्ट हाउस, शौचालय और प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रत्येक घंटे में दो बसों का आगमन-प्रस्थान होगा। आठ बस वे बनाए जाने के कारण कुल 512 बसों का संचालन संभव होगा।

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का जीर्णोद्धार

खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार मौजूदा ढांचे को बिना छेड़छाड़ किए किया जाएगा। 11.6 एकड़ क्षेत्र में 47,155 वर्ग मीटर में यात्रियों के प्रतीक्षालय, प्रशासनिक भवन, टिकट काउंटर, स्मार्ट शेड युक्त 31 बस वे और 89 बसों तथा 70 कारों के लिए पार्किंग का प्रबंध होगा। छह हाईमास्ट लाइट, बाउंड्री वॉल, 50 बेड की डोरमेट्री, शौचालय, स्नानागार और गेस्टहाउस जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी।

इस नवीनीकरण के बाद रांची के तीनों प्रमुख बस टर्मिनल यात्रियों के लिए आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक बन जाएंगे।