धुर्वा में जज का मोबाइल ले उड़े चोर, खाते से 2.88 लाख रुपये की चोरी

धुर्वा में जज का मोबाइल ले उड़े चोर, खाते से 2.88 लाख रुपये की चोरी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 02, 2025, 2:12:00 PM

चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि उन्होंने एक जज को भी निशाना बना लिया। धुर्वा के सेक्टर-2 बाजार में सब्जी खरीदने गए खूंटी जिले में पदस्थ जज का मोबाइल चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर चुरा लिया। कुछ ही समय बाद, उनके बैंक खाते से डिजिटल माध्यम से 2.88 लाख रुपये की बड़ी राशि निकाल ली गई।

घटना के तुरंत बाद जज ने जगन्नाथपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार, जब जज को मोबाइल चोरी होने का पता चला, तब तक चोरों ने उनके खाते से दो अलग-अलग लेनदेन करके कुल 2.88 लाख रुपये निकाल लिए थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।