संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुला दिया है। यह सत्र 5 दिसंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय ने औपचारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है।
सत्र की तैयारी के तहत आज, 19 नवंबर से, माननीय सदस्य अपने प्रश्न विधानसभा में प्रस्तुत कर सकते हैं। पांच कार्यदिवसों तक चलने वाले इस सत्र में चार दिन प्रश्नकाल निर्धारित हैं। वहीं, 8 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा।
सत्र के पहले दिन, 5 दिसंबर को शोक प्रकाश होगा। इसी दिन घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जा सकती है। उन्होंने अपने पिता रामदास सोरेन के असामयिक निधन से खाली हुई सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को हराया था। सत्रावधि में प्रख्यापित अध्यादेश की प्रमाणीकृत प्रतियां भी सभा पटल पर रखी जाएंगी। 6 और 7 दिसंबर को शनिवार और रविवार के कारण अवकाश रहेगा।
8 दिसंबर को सामान्य कामकाज के तहत प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। 9 दिसंबर को प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद अनुपूरक बजट पर सामान्य चर्चा, मतदान और विनियोग विधेयक की पारित प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 10 और 11 दिसंबर को प्रश्नकाल के बाद राज्य और अन्य सरकारी कार्य निपटाए जाएंगे। सत्र के अंतिम दिन, 11 दिसंबर को प्रश्नकाल के बाद गैर सरकारी संकल्पों का निपटारा होगा।