फिल्म 'मुर्गा ट्रॉफी' की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाक़ात

फिल्म 'मुर्गा ट्रॉफी' की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाक़ात

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 18, 2025, 4:28:00 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कांके रोड, रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय बॉलीवुड फिल्म “मुर्गा ट्रॉफी” की टीम से मुलाकात की। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर शशि वर्मा ने झारखंड में फिल्म निर्माण के अवसरों और संभावनाओं पर मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत बातचीत की।

फिल्म के प्रोड्यूसर सुजीत उपाध्याय, चंदन आनंद और विजया लक्ष्मी, साथ ही को-प्रोड्यूसर जयराम महतो भी इस बैठक में उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि टीम ने झारखंड को फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल स्थल बनाने और स्थानीय संसाधनों के उपयोग पर भी सुझाव साझा किए।

मुख्यमंत्री ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर देते हुए राज्य में सिनेमा और पर्यटन के सहयोगी अवसरों को उजागर किया।