RPF की सतर्क निगाहें बनीं जीवन रक्षक! तपस्विनी एक्सप्रेस में शौचालय के डस्टबिन से जीवित नवजात बरामद

RPF की सतर्क निगाहें बनीं जीवन रक्षक! तपस्विनी एक्सप्रेस में शौचालय के डस्टबिन से जीवित नवजात बरामद

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 08, 2026, 10:59:00 AM

आरपीएफ रांची के कमांडेंट पवन कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत हटिया आरपीएफ को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18452) के हटिया स्टेशन पहुंचते ही एक नवजात शिशु को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आगमन के बाद आरपीएफ पोस्ट हटिया के जवान बिरसा ओरांव नियमित सुरक्षा जांच में लगे हुए थे। इसी दौरान उनकी नजर कोच एस-4 के शौचालय में रखे डस्टबिन पर पड़ी, जहां एक जीवित नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पाया गया।

मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट हटिया की सब-इंस्पेक्टर साधना कुमारी और महिला कांस्टेबल रीना यादव तत्काल मौके पर पहुंचीं और शिशु को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया। इसके बाद जीआरपी हटिया और चाइल्डलाइन हटिया के समन्वय से बच्चे को तुरंत डीआरएच हटिया ले जाया गया।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नवजात की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज और सतत निगरानी के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। आरपीएफ की इस तत्परता और संवेदनशीलता से एक मासूम की जान बच सकी, जिसकी चारों ओर सराहना की जा रही है।