झारखंड के नए नियमित पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात उनके पदस्थापन के बाद हुई थी।
जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर को राज्य सरकार ने तदाशा मिश्रा को झारखंड पुलिस का नियमित महानिदेशक नियुक्त किया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक बनने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी प्रदान कीं।
तदाशा मिश्रा की इस शिष्टाचार भेंट का मकसद केवल औपचारिक संवाद ही नहीं, बल्कि नए पद पर सफलता की कामना और पुलिस विभाग के आगामी प्रयासों पर चर्चा करना भी था।