1001 मातृशक्तियों के हाथों होगी माँ काली की महाआरती

1001 मातृशक्तियों के हाथों होगी माँ काली की महाआरती

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Oct 21, 2025, 11:50:00 AM

हरमू रोड स्थित काली पूजा स्वागत समिति रांची की ओर से इस वर्ष भी मां काली की भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि यह आयोजन समिति का 37वां वार्षिक पर्व है, जो इस बार “नशा मुक्त समाज के निर्माण” के संदेश के साथ मनाया जाएगा।

समिति की ओर से मां काली की आकर्षक और भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है, जिसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम पाल ने तैयार किया है।

पूजन कार्यक्रम का विवरण:
21 अक्टूबर, मंगलवार की सुबह नित्य पूजन अनुष्ठान से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शाम छह बजे से माता की महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1001 मातृशक्तियां भाग लेंगी और नशा त्यागने का संकल्प लेंगी।

अगले दिन, 22 अक्टूबर बुधवार को मां की नित्य पूजा के बाद महाभोग प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन होगा। समिति की ओर से यह व्यवस्था की गई है कि प्रसाद भक्तों के घर-घर तक पहुंचाया जा सके।

23 अक्टूबर, गुरुवार को पूजा के उपरांत महिला भक्त मां को विदाई देंगी। पारंपरिक रीति के अनुसार महिलाएं खोंईछा भरेंगी और आपस में सिंदूर खेला करेंगी। संध्या चार बजे से मां की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे।

पूजा आयोजन की सफलता के लिए समिति के सचिव अनिल माथुर, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश, सत्येंद्र वर्मा, संजीव सिंह, अजय जायसवाल, पप्पू वर्मा, सचिदानंद सोनी, संजय शर्मा, संजय लाल गुप्ता, सन्नी वर्मा, प्रतीक वर्मा समेत समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं।