राज्य स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे राज्यपाल, CM ने दिया आमंत्रण

राज्य स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे राज्यपाल, CM ने दिया आमंत्रण

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 11, 2025, 4:08:00 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राज भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें 15 नवम्बर 2025 को मोरहाबादी, रांची में आयोजित होने वाले ‘राज्य स्थापना दिवस समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने झारखण्ड विधानसभा द्वारा पारित “झारखण्ड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (विशेष छूट) विधेयक, 2025” को स्वीकृति देने के लिए राज्यपाल का धन्यवाद भी व्यक्त किया।

भेंटवार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य के समग्र विकास, निवेश प्रोत्साहन, औद्योगिक विस्तार और जनकल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी गहन चर्चा की।