झारखंड अब वैश्विक स्तर पर सक्रिय एक बड़े समग्र स्वास्थ्य आंदोलन का हिस्सा बन गया है। योग हीलर्स ऑर्गेनाइजेशन (Yoga Healers Organization – YHO), जो मानसिक स्वास्थ्य, होलिस्टिक वेलनेस और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है, ने औपचारिक रूप से राज्य में अपने प्रवेश की घोषणा कर दी है। यह पहल झारखंड को वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य और समग्र विकास से जोड़ने की दिशा में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है।
YHO की झारखंड में शुरुआत एडवेंट चैरिटी डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के माध्यम से हुई। यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें युवाओं की भागीदारी, नेतृत्व विकास और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को एक साझा मंच पर प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम ने यह संकेत दिया कि संगठन राज्य में दीर्घकालिक और जमीनी स्तर पर काम करने की रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर योग हीलर्स ऑर्गेनाइजेशन का शीर्ष नेतृत्व स्वयं उपस्थित रहा। कार्यक्रम में
कुणाल क्रिस्टोफर (संस्थापक एवं निदेशक, YHO),
शिशिर गौरव (सह-संस्थापक एवं निदेशक, YHO),
कंचन (सोशल मीडिया प्रमुख, YHO),
शालिनी टोप्पो (YHO झारखंड स्टेट हेड) और
पीटर पॉल टोप्पो (सामाजिक कार्यकर्ता, जो YHO के साथ मानसिक स्वास्थ्य आंदोलन में सक्रिय हैं)
की भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि संगठन झारखंड को अपने राष्ट्रीय और वैश्विक विस्तार का एक महत्वपूर्ण केंद्र मान रहा है।
वैश्विक स्तर पर करोड़ों लोगों तक अपनी पहुंच बना चुके योग हीलर्स ऑर्गेनाइजेशन का काम मानसिक स्वास्थ्य, समग्र चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक बदलाव के संगम पर आधारित है। झारखंड में प्रवेश का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अनुभव और प्रमाणित वेलनेस मॉडल को सीधे युवाओं और स्थानीय समुदायों तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सामाजिक हस्तियां भी शामिल हुईं, जिससे यह संदेश गया कि अब मानसिक स्वास्थ्य को युवा और सामुदायिक विकास की मुख्य धारा में रखा जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसने यह साबित किया कि शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक मजबूती भी उतनी ही जरूरी है।
टूर्नामेंट के समापन पर विजेताओं की घोषणा की गई।
प्रथम पुरस्कार: फादर सिजो कुन्नेल (मांडर) और फादर प्रदीप मिंज (बराम्बे)
द्वितीय पुरस्कार: अर्नोल्ड टोप्पो और सोनाल्ड कुजूर
तृतीय पुरस्कार: अनुप ज़ाल्क्सो और अनिकेत एक्का
इस पहल के साथ योग हीलर्स ऑर्गेनाइजेशन ने झारखंड में अपनी मौजूदगी को मजबूती से दर्ज करा दिया है। संगठन आने वाले समय में राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, युवा मंचों और सामुदायिक संगठनों के साथ साझेदारी कर व्यापक स्तर पर काम करने की तैयारी में है।
एक खेल आयोजन से शुरू हुई यह यात्रा अब झारखंड में एक वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस आंदोलन की ठोस शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।