झारखंड HC की रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे सुप्रीम कोर्ट के भावी चीफ जस्टिस सूर्यकांत

झारखंड HC की रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे सुप्रीम कोर्ट के भावी चीफ जस्टिस सूर्यकांत

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 13, 2025, 1:16:00 PM

झारखंड हाईकोर्ट अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार रजत जयंती समारोह बड़े पैमाने पर मनाने जा रहा है। आगामी 15 नवंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां हाईकोर्ट परिसर में जोरों पर हैं।

सूत्रों के अनुसार, समारोह में सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने वाले न्यायमूर्ति सूर्यकांत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के दस न्यायाधीशों की उपस्थिति भी इस अवसर को और अधिक गरिमामय बनाएगी।

इसके अलावा, देश के नौ राज्यों के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इनमें इलाहाबाद, बंबई, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, गौहाटी, मणिपुर और मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं।

रजिस्ट्रार जनरल सत्य प्रकाश सिन्हा ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। हाईकोर्ट भवन की रंगाई-पुताई, सौंदर्यीकरण और प्रकाश सज्जा का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि स्थापना दिवस के दिन पूरा परिसर आकर्षक और भव्य दिखाई दे।

रजत जयंती समारोह को लेकर न्यायिक समुदाय और अधिवक्ताओं के बीच उत्साह और उल्लास का माहौल है। सभी इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं।