झारखंड स्थापना दिवस पर रखी जायेगी स्मार्ट सिटी की नींव, बड़े पैमाने पर होगा शहर विकास योजनाओं का शिलान्यास

झारखंड स्थापना दिवस पर रखी जायेगी स्मार्ट सिटी की नींव, बड़े पैमाने पर होगा शहर विकास योजनाओं का शिलान्यास

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 15, 2025, 2:07:00 PM

राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर मोरहाबादी मैदान से झारखंड के विभिन्न जिलों को कई उपहार मिलेंगे। इसी अवसर पर राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी बनाने की नींव भी रखी जाएगी। पथ निर्माण और नगर विकास विभाग की ओर से शहर में कुल 566 करोड़ रुपए की लागत से 14 महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

ये परियोजनाएं अगले दो वर्षों के भीतर शहर के सभी जोनों को स्मार्ट बनाने में मदद करेंगी। धुर्वा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत तीन नए पार्कों का निर्माण होगा। इको पार्क, कम्युनिटी पार्क और रिक्रिएशनल पार्क बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सुविधाजनक साबित होंगे। एयरपोर्ट से सहजानंद चौक तक की सड़कों और चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। रांची में डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक के साथ 6 लेन सड़क का निर्माण भी शामिल है। इसके अतिरिक्त शहर के बस टर्मिनल का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

तीनों बस स्टैंड होंगे मॉडल, शामिल होंगे रेस्टोरेंट और डोरमेट्री
रांची के तीनों बस स्टैंड को आधुनिक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। करीब 48 करोड़ रुपए की लागत से आईटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा बस स्टैंड का जीर्णोद्धार होगा। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर बस प्लेटफॉर्म, पहले तल्ले पर ड्राइवर कैंटीन, पैसेंजर वेटिंग रूम, प्रशासनिक भवन, रेस्टोरेंट और डोरमेट्री बनाई जाएगी। तीनों स्टैंड में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बनाए रखने के लिए लैंडस्केपिंग की जाएगी।

विधानसभा तक 6 लेन रोड और साइकिल ट्रैक
धुर्वा के विवेकानंद स्कूल मोड़ से लेकर रिंग रोड, झारखंड हाई कोर्ट और विधानसभा तक 6 लेन सड़क का निर्माण होगा। लगभग 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा, जिसमें फुटपाथ और डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक भी शामिल होगा। इसके साथ-साथ नया सराय आरओबी से रिंग रोड तक 8.20 किलोमीटर लंबी लिंक रोड के मजबूतीकरण कार्य का भी शिलान्यास होगा।

हिनू और हरमू चौक का कायाकल्प
हिनू चौक, हरमू चौक और सहजानंद चौक का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसमें सड़क की सतह का नवीनीकरण, फुटपाथ निर्माण, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, फ्लोरिंग पैनल और एलईडी लाइटिंग शामिल होगी। चौक पर लैंडस्केपिंग, डिजाइनर पेड़-पौधे, पेयजल और शौचालय की सुविधा और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

धुर्वा में इको और कम्युनिटी पार्क
धुर्वा में बनाए जा रहे स्मार्ट सिटी पार्कों में इको पार्क, कम्युनिटी पार्क और रिक्रिएशनल पार्क शामिल हैं। इनमें बच्चों के लिए खेल क्षेत्र और अन्य सुविधाएं होंगी। पार्क धुर्वा गोलचक्कर से हटिया डैम जाने वाले मार्ग पर, मंत्रियों के बंगले के पास और सिविक टॉवर के समीप स्थित जमीन पर बनाए जाएंगे।

एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक बनेगी 6 लेन सड़क
शहर के प्रवेश द्वार एयरपोर्ट से हिनू चौक होते हुए बिरसा चौक तक सड़क का कायाकल्प किया जाएगा। करीब 48 करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क को 6 लेन किया जाएगा। सड़क के साथ फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग, फ्लोरिंग पैनल व एलईडी लाइटिंग का काम होगा। दीवारों पर जनजातीय कला और संस्कृति आधारित चित्रकारी भी की जाएगी, जिससे सड़क का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।