झारखंड में स्कूली परीक्षाओं का शेड्यूल एक बार फिर बदला गया है। राज्य में आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाएं अब होली के बाद मार्च माह में आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं का संचालन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा किया जाएगा। पहले इन्हें फरवरी के अंत में कराने की तैयारी थी, लेकिन बदली परिस्थितियों के कारण तारीखों में संशोधन किया गया है।
दरअसल, 3 और 4 मार्च को होली का पर्व और इसी अवधि में नगर निकाय चुनाव होने के चलते जैक ने परीक्षाओं को आगे खिसकाने का फैसला लिया। अब नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में कराने की योजना है, जबकि आठवीं की परीक्षा भी इसी समयावधि में होगी।
प्राथमिक और मध्य कक्षाओं की परीक्षा स्कूल स्तर पर
वहीं पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है। इन कक्षाओं की परीक्षा का जिम्मा झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) के पास रहेगा और इन्हें स्कूल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा मौखिक होगी, जबकि तीसरी से सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी।
इस बार पांचवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि यदि कोई छात्र इसमें अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे अगली कक्षा में स्वतः प्रोन्नति नहीं मिलेगी।
बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में ही
जैक द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेंगी। पहले इन परीक्षाओं के समाप्त होते ही नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं लेने का प्रस्ताव था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया।
सिलेबस पूरा करना बना चुनौती
कई स्कूलों में अभी तक पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है। शिक्षकों का कहना है कि बदले हुए शेड्यूल के बावजूद समय पर सिलेबस खत्म करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
11वीं में नामांकन को लेकर राहत
इस बीच जैक ने ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन को लेकर भी अहम निर्णय लिया है। परिषद ने 28 संस्थानों में सीटें बढ़ाने की अनुमति दी है, जिनमें 22 गैर-वित्तपोषित संस्थान और 6 डिग्री कॉलेज शामिल हैं। साथ ही 11वीं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद आवेदन करने वाले छात्रों को लेट फीस चुकानी होगी।