पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अहम फैसला लिया है। विभाग ने नियमित नियुक्ति होने तक संस्कृति निदेशक आसिफ इकराम को खेल निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।
गौरतलब है कि खेल निदेशक के पद पर तैनात शेखर जमुआर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद से यह पद खाली पड़ा था, जिससे राज्य में खेलों से जुड़े मामलों में निर्णय लेने और नीतिगत कार्यों को आगे बढ़ाने में विभाग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के बाद अब खेल विभाग से संबंधित फाइलों और योजनाओं पर फैसले लेने की प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। नियमित नियुक्ति होने तक आसिफ इकराम यह जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।