सेवायत भूमि घोटाला मामले में जेल में बंद IAS विनय चौबे की जमानत अर्जी पर कल होगी सुनवाई

सेवायत भूमि घोटाला मामले में जेल में बंद IAS विनय चौबे की जमानत अर्जी पर कल होगी सुनवाई

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Nov 11, 2025, 12:11:00 PM

सेवायत भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय चौबे की जमानत याचिका पर अब झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई की जाएगी। यह मामला हजारीबाग जिले में डीसी रहते हुए कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जिसमें विनय चौबे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

इस प्रकरण की सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में चल रही है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को विस्तृत प्रत्युत्तर (डिटेल्ड रिप्लाई) दाखिल करने का निर्देश दिया था।

विनय चौबे ने जिस मामले में जमानत की गुहार लगाई है, उसमें अगस्त 2025 में ACB ने प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसका कांड संख्या 9/2025 है। इस केस में एसीबी ने जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है।

इससे पहले, हजारीबाग एसीबी की विशेष अदालत ने 16 सितंबर को विनय चौबे की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। निचली अदालत से राहत न मिलने के बाद अब उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

मामला राज्य की प्रशासनिक सेवा से जुड़े उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित होने के कारण इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।