रांची के टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज आपराधिक घटना सामने आई है, जहां लाइन नंबर-3 पर खड़ी सेना की एक मालगाड़ी जैसी ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। मामले में रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी सेना के जवान अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार जवान प्रयागराज जिले के शाहपुर का निवासी है और वर्तमान में पंजाब के पटियाला में स्थित 42 मीडियम रेजिमेंट में तैनात है। वह उस सेना की ट्रेन की सुरक्षा ड्यूटी पर था, जिसे गुवाहाटी से नामकुम स्थित आर्मी हेडक्वार्टर तक सामग्री पहुंचाने के बाद 15 दिसंबर को अगले आदेश तक टाटीसिल्वे स्टेशन पर खड़ा रखने का निर्देश मिला था।
पीड़िता ने जीआरपी को दिए बयान में बताया कि वह अनगड़ा से टाटीसिल्वे स्टेशन पहुंची थी और रांची जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे आरोपी जवान ने उसे जबरन पकड़कर लाइन नंबर-3 पर खड़ी ट्रेन की एक खाली बोगी में खींच लिया। वहां उसने दरवाजा बंद कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की।
घटना के दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने बोगी का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो आरोपी घबरा गया। काफी प्रयास के बाद जैसे ही दरवाजा खुला, आरोपी भागने लगा, लेकिन आरपीएफ के दो जवानों ने उसे दबोच लिया। इस दौरान आरोपी ने दोनों जवानों से हाथापाई की, जिसमें एक जवान के हाथ और दूसरे के कान में चोटें आईं।
घटना के बाद पीड़िता की शुक्रवार को मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष महिला का बयान दर्ज कराया जाएगा। जीआरपी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
इस घटना ने रेलवे स्टेशनों और सुरक्षा में तैनात कर्मियों की जवाबदेही को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।