निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी ने बाजार मूल्य से कम कीमत पर खरीदी करोड़ों की संपत्ति

निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी ने बाजार मूल्य से कम कीमत पर खरीदी करोड़ों की संपत्ति

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 17, 2025, 3:03:00 PM

निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़ा एक संपत्ति लेनदेन अब जांच एजेंसियों की नजर में आ गया है। जांच में सामने आया है कि उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता ने वर्ष 2019 में रांची के फिरायालाल कंपाउंड क्षेत्र में एक व्यावसायिक भवन खरीदा, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है, लेकिन इसका सौदा मात्र 26 लाख रुपये में किया गया।

दस्तावेजों के अनुसार इस संपत्ति की रजिस्ट्री के दौरान स्टांप ड्यूटी के रूप में केवल 95 हजार रुपये का भुगतान दिखाया गया है। रजिस्ट्री में संपत्ति का मूल्य सरकारी सर्किल रेट से भी कम दर्शाए जाने को लेकर संदेह जताया जा रहा है।

यह भवन जतिन सहाय नामक व्यक्ति से खरीदा गया था, जो 5.33 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा आरोपित है। यह मामला बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसके बाद सीबीआई ने जांच पूरी कर जतिन सहाय सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोपितों में बैंक के अधिकारी, मूल्यांकनकर्ता (वैलुअर) और अन्य संबंधित लोग शामिल हैं।

जांच के दौरान यह भी तथ्य सामने आया है कि जतिन सहाय का कारोबारी रिश्ता नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय कुमार सिंह से रहा है। दोनों FLORENCE HEALTH CARE AND RESEARCH CENTER नामक कंपनी में निदेशक के रूप में जुड़े हुए थे।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) के उपलब्ध रिकॉर्ड बताते हैं कि विनय कुमार सिंह कई अन्य कंपनियों से भी संबद्ध रहे हैं। इनमें DIARA MOTORS LLP, JAI MATA DI ROAD CONSTRUCTION, DIARA AUTOMOTIVES और NEXGEN SOLUTION TECHNOLOGIES जैसी फर्में शामिल हैं।

इन तमाम कड़ियों के सामने आने के बाद संपत्ति खरीद से लेकर कारोबारी संबंधों तक के पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए गहन जांच की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।