निलंबित IAS विनय चौबे की साली से आज ACB करेगी पूछताछ, परिवार के कई सदस्य जांच के दायरे में

निलंबित IAS विनय चौबे की साली से आज ACB करेगी पूछताछ, परिवार के कई सदस्य जांच के दायरे में

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Dec 04, 2025, 1:59:00 PM

निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे से जुड़े मामलों की जांच लगातार तेज हो रही है। इसी कड़ी में एसीबी (ACB) आज 4 दिसंबर को उनकी साली प्रियंका त्रिवेदी से पूछताछ करेगी। इससे एक दिन पहले, 3 दिसंबर को एसीबी की टीम विनय चौबे के घर पहुंचकर उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता से भी सवाल-जवाब कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि एसीबी ने 24 नवंबर को विनय चौबे के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें उनके कई करीबी रिश्तेदारों और मित्र विनय सिंह सहित कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन सभी पर भ्रष्टाचार के जरिए भारी संपत्ति इकट्ठा करने और अवैध निवेश करने के गंभीर आरोप हैं।

एफआईआर में विनय चौबे के साथ उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, उनके घनिष्ठ मित्र एवं कथित निवेशकर्ता विनय सिंह, उनकी पत्नी संचिता सिंह को नामजद किया गया है। इसके अलावा, चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, और ससुर एस.एन. त्रिवेदी को भी अभियुक्तों की सूची में शामिल किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, करोड़ों रुपये के लेनदेन में अनियमितताएँ, नकली ट्रांजैक्शन और परिवार व कर्मचारियों के माध्यम से अवैध रूप से संपत्ति जुटाने के प्रमाण मिले हैं। बता दें, शराब घोटाले और जमीन घोटाले से जुड़े मामलों में आईएएस विनय चौबे और विनय सिंह पहले से ही जेल में बंद हैं।