राज्य सरकार के मंत्रियों और मुख्य सचेतक ने सीएम हेमंत सोरेन को दी नये साल की शुभकामनाएं

राज्य सरकार के मंत्रियों और मुख्य सचेतक ने सीएम हेमंत सोरेन को दी नये साल की शुभकामनाएं

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 03, 2026, 6:03:00 PM

रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में नववर्ष के अवसर पर सादगीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। राज्य के मंत्री चमरा लिंडा, हाफिजूल हसन तथा सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की।

मुलाकात के दौरान नेताओं ने मुख्यमंत्री को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। जवाब में मुख्यमंत्री ने भी सभी को नए वर्ष की मंगलकामनाएं देते हुए प्रदेश के नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि, सामाजिक सौहार्द और सतत विकास की कामना व्यक्त की।