रामगढ़ में देर रात सड़क पर उतरे SP अजय कुमार, सुरक्षा व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

रामगढ़ में देर रात सड़क पर उतरे SP अजय कुमार, सुरक्षा व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 07, 2026, 11:25:00 AM

रामगढ़ जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार देर रात पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आया। जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार स्वयं सड़कों पर उतरे और शहर के प्रमुख व संवेदनशील इलाकों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

एसपी ने कोठार, चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक, कुजू, नया मोड़, नयासराय, रांची रोड और कुजू थाना क्षेत्र समेत कई अहम स्थानों पर पहुंचकर वहां तैनात पुलिस बल की मुस्तैदी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों से बातचीत कर हालात की जानकारी ली।

निरीक्षण के क्रम में एसपी अजय कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संदिग्ध व्यक्तियों और असामान्य गतिविधियों पर विशेष नजर रखें। उनके निर्देश पर पूरे जिले में रातभर व्यापक एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। रात्रि गश्त, वाहनों की जांच और अन्य सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। एसपी ने यह भी बताया कि अपराध पर लगाम कसने के लिए एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है और भविष्य में भी इसे सख्ती के साथ जारी रखा जाएगा।