ईडी कार्यालय की जांच पर बवाल, पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची एजेंसी

ईडी कार्यालय की जांच पर बवाल, पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची एजेंसी

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
Updated at : Jan 15, 2026, 6:54:00 PM

रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और स्थानीय पुलिस के बीच विवाद तेजी से बढ़ता जा रहा है। मामला तब शुरू हुआ जब पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने ईडी के सहायक निदेशक प्रतीक और सहायक शुभम पर गंभीर आरोप लगाए। संतोष का दावा है कि ईडी कार्यालय में उन्हें बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई, सिर पर चोट पहुंचाई गई और महत्वपूर्ण साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया।

संतोष कुमार की शिकायत के आधार पर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गुरुवार सुबह रांची पुलिस की टीम ने ईडी कार्यालय पहुंचकर जांच के सिलसिले में कार्रवाई की। इस कार्रवाई के विरोध में ईडी ने अब मामला हाईकोर्ट में ले जाने का निर्णय लिया है। ईडी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की है। मामले की सुनवाई कल होने की संभावना है।

इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ईडी कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पुलिस-प्रशासन से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य मौजूद हैं। उनका आरोप है कि पुलिस की यह कार्रवाई साक्ष्यों में छेड़छाड़ या उन्हें नष्ट करने का एक प्रयास हो सकता है।

मरांडी ने चेतावनी दी कि यदि साक्ष्यों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो राज्य में जनता और प्रशासन के बीच भरोसे का संकट उत्पन्न हो सकता है।